अध्यात्मदेशमध्य प्रदेश

क्षमा वाणी पर्व भारत ही नहीं पूरे विश्व में मनाया जाता है – मनोहर लाल टोग्या

सकल जैन समाज के स्नेह सम्मेलन में आचार्य श्री के आदर्श सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया गया

भोपाल। राजधानी के जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर में क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया गया इस अवसर पर राजधानी से सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे । अखिल भारतीय जैन समाज के अध्यक्ष मनोहर लाल टोग्या ने कहा कि क्षमा वाणी का पर्व भारत ही नहीं पूरे दुनिया में मनाया जाता है। मनोहर लाल टोग्या ने कार्यक्रम के आयोजन पंकज जैन सुपारी की सराहना की। मनोहर लाल ने कहा कि सकल जैन समाज के स्नेह सम्मेलन में आचार्य श्री के आदर्श सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया गया।तीन साल में  रानी कमलापति जिनालय का पंचकल्याणक होगा। सोशल मीडिया का उपयोग समाज को तोड़ने के लिए नहीं जोड़ने के लिए किया जाए। सभी ने एक दूसरे से हाथ जोड़कर  क्षमा याचना की। सभी बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले रहे थे और युवा एक दूसरे से हाथ जोड़कर गले मिलकर आत्मियता प्रदान कर जाने अनजाने में की गई गलतियों की क्षमा मांग रहे थे।यहां भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अद्भुत दृश्य था जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर का यहां भोपाल की समूची जैन समाज के स्नेह सम्मेलन में सामूहिक क्षमा वाणी की गई सम्मेलन का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के जयकारों के साथ मंगलाचरण हुआ। प्रमोद हिमांशु पंकज जैन मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलन में भोपाल जैन समाज के मंदिर समितियां के अध्यक्ष पदाधिकारी के साथ सभी संगठनों के प्रमुख मौजूद थे सम्मेलन में प्रमुख रूप से विश्व शांति और विश्व में एकता के मूल मंत्र अहिंसा और क्षमा के लिए क्षमा दिवस घोषित करने की मांग की गई। सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सामाजिक एकता का संकल्प लिया गया पप्रमुख वक्ताओं ने कहा कहा जैन धर्म जैन सिद्धांत में ऐसा दिन है क्षमा जो हर व्यक्ति के मन में साल के प्रत्येक दिन और 24 घंटे विद्यमान रहना चाहिए,, ऐसा समय आना चाहिए जब हम न्यूजपेपर और मीडिया में कोई बम ब्लास्ट कोई आतंकवादी घटना आपस में युद्ध लड़ाई झगड़ा की खबर ना देखे ना सुने बस यह समय आ जाए जब प्रभु नेत्र हीन को आंखें और मूक बधिर को बोली प्रदान कर सबको सुख करें प्राणी तो क्या कोई भी जीव जंतु न भूखा सोए ना सभी स्वस्थ हो सभी समाज ने णमोकार महामंत्र के पाठ के साथ प्रभु से सभी के मंगल मय जीवन की प्रार्थना की प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया सभी वक्ताओं ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का स्मरण करते हुए कहा उनके आदर्श और सिद्धांत वर्तमान में विश्व शांति के लिए मिल का पत्थर है हम सभी उस पर चलें और आचार्य श्री का सपना हबीबगंज रानी कमलापति का भव्य जिनालय का 3 साल के अंदर निर्माण कर भव्य पंचकल्याणक आचार्य समय सागर के सानिध्य में करे सभी ने करतल ध्वनि से अनुशंसा करते हुए अनुमोदन की सभी समर्पित होकर देश के भव्य जिनालय का निर्माण 3 साल में पूरा करेंगे, सभा में आने वाले समाज की शीर्ष संस्था के चुनाव दिगंबर पंचायत के चुनाव में पंकज जैन सुपारी को सर्व सम्मति से प्रत्याशी बनाया,इस अवसर पर स्नेह सम्मेलन में प्रमुख रूप से वर्तमान में सोशल मीडिया पर द्वेष पूर्ण वार्तालाप एक दूसरे को नीचे दिखाने की घटनाएं पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए सोशल मीडिया का उपयोग सामाजिक समरसता सकारात्मक दिशा और दशा के लिए हो। अंत में सभी का आभार पंचायत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु ने माना सम्मेलन में प्रमुख रूप से न्यायाधीश विमला जैन पूर्व एडीजी पवन जैन आई ए एस सुरेश जैन मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विजय चौधरी एस डी एम आदित्य जैन समाज के प्रमुख मनोज प्रधान रविंद्र जैन पत्रकार अखिलेंद्र जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे संचालन विमल भंडारी और पंकज प्रधान द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button