पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं क्रांतिकारी समाजवादी नेता रघु ठाकुर संरक्षक बने



सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महा सचिव अरुण वर्मा ने बताया की सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बैठक मे सर्व सम्मति से पूर्व मे दी गई सहमति अनुसार लोकप्रिय पूर्व गृहमंत्री मान्यनीय उमाशंकर गुप्ता एवं क्रांतिकारी समाजवादी वरिष्ठ नेता मान्यनीय रघु ठाकुर को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया है मान्यनीय उमाशंकर गुप्ता एवं मान्यनीय रघु ठाकुर के संरक्षक बनने पर कलिका प्रसाद यादव जे एस राठौर एन एस यशलहा अजय श्रीवास्तव अनिल बाजपेई अरुण वर्मा मेघराज यादव महेश त्रिवेदी विजय गायकवाड़ ओ पी सोनी श्यामसुंदर शर्मा आर पी साध्या आर एस रघुवंशी हतिम अली अंसारी पी सी जैन ए के व्यौहार पी एल शर्मा एस सी त्रिपाठी आर के श्रीवास्तव एस एस तिवारी चंद्रभान राय बी एस सिकरवार राजू अवस्थी मोहन प्रसाद व्ही के शुक्ला श्रीमती सरोज दुबे फ़्रांसिस इग्निस रेखा बाजपेई उषा मालवीय आदि ने बधाई दी है
अरुण वर्मा
महासचिव



