पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का रीवा पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत


भोपाल 7 नवम्बर 2025. पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का रीवा एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। श्री कोविंद रीवा में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अधिवेशन में शामिल होने के लिये भोपाल से वायुयान द्वारा रीवा पहुंचे। रीवा एयरपोर्ट में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधियों, साहित्य परिषद के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद ने किया अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अधिवेशन का शुभारंभ
साहित्य से आर्थिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक चेतना मिलती है – पूर्व राष्ट्रपति
विन्ध्य ने हमें सफेद बाघ और थल तथा नौसेना अध्यक्ष का गौरव दिया है – श्री कोविंद
साहित्य परिषद अधिवेशन के विचार मंथन का अमृत देश को दिशा देगा – उप मुख्यमंत्री



