देश

एसटीएफ से मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग के एक लाख के इनाश ढेरमी अरशद समेत चार बदमा

 

 

 

सोमवार रात एसटीएफ मेरठ की चौसाना-गंगोह मार्ग पर उदपुर ईंट भट्ठे के पास कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने की हुई फायरिंग में गोली लगने से मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग और मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी सहारनपुर के गंगोह निवासी अरशद, सोनीपत के रोहट गांव के मंजीत उर्फ बिल्ला उर्फ जुबैर, करनाल के मधुबन के अशोक विहार निवासी सतीश और एक अन्य गोली लगने से घायल हुआ। करनाल के अस्पताल में चारों बदमाशों की मौत हो गई जबकि गोली लगने से घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौथे बदमाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी ने बताया एसटीएफ को सोमवार को सूचना मिली कि कग्गा और मुकीम काला गैंग का एक लाख का इनामी अपने तीन साथियों के साथ शामली के झिंझाना क्षेत्र के चौसाना में हरियाणा से ब्रेजा कार से लूटपाट करने जा रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार ने टीम के साथ घेराबंदी की।उदपुर ईंट भट्ठे के पास बदमाशों की कार को रुकवाने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में चारों बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद करनाल के अस्पताल में चारों की मौत हो गई। जबकि टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील भी छाती और शरीर के अन्य स्थानों पर तीन गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, एक कार्बाइन और काफी संख्या में कारतूस बरामद किए। सूचना पर डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने चारों बदमाशों के खिलाफ झिंझाना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

डीआईजी ने कहा कि गिरोह काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहा था। सदस्योंं के खात्मे के बाद यूपी, हरियाणा में अपराधों पर अंकुश लगेगा। जल्द एसटीएफ टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। कहा कि चौथे बदमाश की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

रेंज में पहली बार एक साथ चार बदमाश हुए एनकाउंटर में ढेर
उदपुर गांव के पास चार बदमाशों को मार गिराने के बाद एसटीएफ के अधिकारियों का दावा है कि रेंज में पहली बार एक साथ चार बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। रेंज का यह पहला बड़ा एनकाउंटर है। हालांकि, पूर्व में दो या फिर एक बदमाश को भी एनकाउंटर में मार गिराया जाता रहा है।

यूपी के शामली जिले में सोमवार की रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ हुई। उदपुर गांव के पास 30 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई। दोनों ओर से 40 राउंड से अधिक गोलियां चली। चार बदमाशों को मार गिराने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया था।

एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे ही उन्हें मुखबिर से एक लाख के इनामी अरशद और उसके साथी के आने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना थी, जिस पर पुलिस ने दिन में ही उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपनी फील्डिंग जमा ली थी।

पुलिस को सफलता रात तक मिली। दोनों ओर से 30 मिनट तक जमकर फायरिंग हुई जिसमें पूरा क्षेत्र दहल उठा। बदमाशों के पास से तमंचे, कारबाइन, कारतूस और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय साहनी ने टीम का हौंसला बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button