खबरमध्य प्रदेश

प्राकृतिक औषधालय में लगा निःशुल्क जांच शिविर, इलेक्ट्रो होम्योपैथी से किया गया उपचार

 भटिंडा पंजाब से आए डॉ. पीएस अटवाल और डॉ. सर्वजीत कौर ने दिया मरीजों को परामर्श 

भोपाल,  26 अक्टूबर ।   प्राकृतिक औषधालय, 40 भावना नगर, टना टन ढाबा के पीछे, अयोध्या नगर, भोपाल रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, आदि की जाँच की गई। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों द्वारा रोग निदान व उपचार पुराने व दीर्घकालिक रोगों के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया। महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई।  इलेक्ट्रो होमियोपैथी पद्धति में 114 हर्बल पेड़-पौधों से निर्मित औषधियों से बिना किसी साइड इफेक्ट के हर बीमारी का सटीक इलाज संभव है ।  प्रकृति के साथ, स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत मुख्य चिकित्सकः डा. पी. एस. अटवाल (Ph.D. फार्माकोलॉजी, भटिंडा पंजाब) इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रसिद्ध शोधकर्ता एवं समाज सेवी भोपाल शहर की सुप्रसिद्ध एवं लोकप्रिय डॉक्टर सर्वजीत कौर  (MBEH, MDEH ने मरीजों को परामर्श दिया।  भटिंडा पंजाब से आए डॉक्टर पीएस अटवाल ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति के प्रभाव का लाइव प्रदर्शन किया। डॉक्टर अटवाल ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी  से बुखार से लेकर कैंसर तक की बीमारियों का उपचार किया जाता है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है इसकी दवाएं पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से तैयार की जाती है।

वहीं इलेक्ट्रो होम्योपैथी से एमडी डॉक्टर सर्वजीत कौर ने कहा कि वह 15 वर्षों से इस पद्धति से मरीजों का उपचार कर रही हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी सिंप्टोम्स पर नहीं बाल सिस्टम पर सीधा असर करती है, इसलिए इससे बीमारी का जड़ से उपचार किया जा सकता है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। सर्वजीत कौर ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाएं जड़ी बूटियों के रसों से तैयार की जाती है और लगभग हर प्रकार की बीमारियों में कारगर होती है। प्राकृतिक औषधालय के संस्थापक आदि सुब्रमण्यम ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए औषधालय का शुभारंभ किया गया है । इलेक्ट्रो होम्योपैथी में कम खर्च पर बीमारियों का असरदार तरीके से उपचार किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button