एजुकेशनखबरदेशमध्य प्रदेश

झंडा वंदन के साथ लायंस क्लब विदिशा ने गरीब निर्धन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था का लायंस क्लब भवन बरईपुरा में किया श्री गणेश

ū

लायंस क्लब विदिशा द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ लायन इंजी.अजय साहू, सचिव लायन अभय राज पचौरी, कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन डॉक्टर रवि साहू, टेल ट्विस्टर लायन सचिन सोनी, लायन अमित सनस, लायन के सी प्रजापति, लायन घनश्याम स्वर्णकार, भाई मनोज कौशल सफल शिक्षा, सुनील त्रिवेदी, प्रदीप श्रीवास्तव वार्ड वासी बच्चे, पुरूष, महिलाएं आदि की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया एवं सभी ने राष्ट्रगान किया। सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं प्रदान की। लायंस भवन हाल में बच्चों एवं पालकों की बैठक व्यवस्था पश्चात निर्धन, गरीब परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था का शुभारंभ लायंस क्लब विदिशा एवं सफल शिक्षा सेवा समिति के विशेष सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज भाई ने शिक्षा योजना से अवगत कराते हुए अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी की भूरि भूरि प्रशंसा की। आभार व्यक्त लायन शाश्वत शर्मा द्वारा किया गया। स्वादिष्ट मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। *महात्मा गांधी प्रतिमा एवं शहीद स्मारक* इसके पश्चात लायंस पदाधिकारीयों द्वारा नीमताल महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद एवं स्वतंत्र दिवस पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अंग्रेजों से संघर्ष एवं पूर्वजों के बलिदान को याद किया। *मालवीय उद्यान झंडा वंदन*। इसके बाद रेलवे स्टेशन कांच मंदिर के पासस मालवीय उद्यान में लायंस क्लब विदिशा द्वारा झंडा वंदन किया गया। लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस द्वारा मदन मोहन मालवीय जी के बारे में बताते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्वपर प्रकाश डाला। लायन अजय साहू लायन इंजीनियर अजय साहू ने अपने वक्तव्य में निशुल्क शिक्षा के लिए लायंस पाठशाला नाम रखने का सुझाव दिया। समापन पर पब्लिक को बूंदी के लड्डू वितरित किए गए। *सफल शिक्षा सेवा समिति झंडा वंदन* तत्पश्चात सफल शिक्षा सेवा समिति जत्रापुर केन्द्र पर शहर के प्रतिष्ठित वयोवृद्ध सुखदेव जी लड्डा के साथ लायंस क्लब विदिशा पदाधिकारीयों द्वारा झंडा फहराया गया। एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस के शानदार संबोधन, लायंस अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी के सार गर्भित भाषण, मनोज कौशल भाई की असीम मेहनत व विशेष सहयोग एवं मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन के बाद भी बहुत देर तक अन्य कार्यक्रम चलते रहे। जिसमें सुनील त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button