खबरमध्य प्रदेशहेल्थ

मेडायु अस्पताल ईदगाह हिल्स में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रोस्टेट अधिक बढ़ा हो तो आपरेशन कराना जरूरी डॉ. वेद प्रकाश गउकर

डॉ. वेद प्रकाश गउकर बोले, पंचकर्म से कई लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों को किया जा सकता है दूर

भोपाल। मेडायु अस्पताल ईदगाह हिल्स में 4 जनवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा  परामर्श दिया गया और उनके बीपी और शुगर की जांच भी की गई। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक और चिकित्सक डॉक्टर वेद प्रकाश गउकर ने बताया कि हमारे अस्पताल में
सभी प्रकार के आयुर्वेदिक पंचकर्म और थेरेपी होती है। इसके अलावा अर्थराइटिस ,पॉन्डलॉसेस और त्वचा की बीमारियों का उपचार किया जाता है। थायराइड, हाइपरटेंशंस और ओबेसिटी डिसऑर्डर्स का मेडायु में उपचार किया जाता है। डॉक्टर देव प्रकाश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैंसर और गठान होने पर आपरेशन जरूरी होता है। कैंसर का आपरेशन होने के बाद उत्पन्न समस्याओं का आयुर्वेद में उपचार संभव है।  पंचकर्म मेटाबॉलिक से बनने वाले गंदगी को साफ करता है नए तरीके से शरीर में टिशु बनाने में हेल्प करता है ।कॉम्प्लिकेशंस में टाला जाता है और कमी आती है। उन्होंने कहा कि प्रोस्टेट का प्रोस्टेट का आकार और उम्र के हिसाब से उपचार किया जाता है। यदि प्रोस्टेट अधिक बढ़ा है तो आपरेशन कराना पड़ता है यदि कम है तो यह आयुर्वेद से उपचार किया जा सकता है। प्रोस्टेट बढ़ने का असर इंसान के ऊपर पड़ता है । इससे कभी बाथरूम में रुकावट और जैसे डायबिटीज के मरीज होते हैं उनके लिए बार-बार पेशाब जाना जाना पड़ता है। प्रोस्टेट से मरीजों में बहुत समस्याएं होती हैं।

मेडायु अस्पताल में निम्न बीमारियों का सफलता पूर्वक आयुर्वेदिक उपचार

– पक्षाघात (पेरालिसिस)

– रीढ़ की हड्डी के रोगों का उपचार

– स्पॉन्डिलाइटिस (पीठ दर्द)

– घुटने के दर्द, (संधिवात), गठिया

– साइटिका (कमर दर्द)

मोटापा

– पीसीओडी बांझपन

बालों का झड़ना, गंजापन

– हेपेटाइटिस, पीलिया

– लिवर सिरोसिस

– डायबिटीज

बी.पी. (हाइपर टेंशन)

– माइग्रेन (सिरदर्द)

– चर्म रोग, एलजीं

– पेट के पुराने रोग, कब्ज़

पुराना जुखाम, खाँसी

– नपुंसकता, स्वप्नदोष

अन्य जटिल रोग उपचार

बवासीर और फिशर का उपचार

क्षार सूत्र एवं क्षार कर्म द्वारा किया जाता है

मेडायु मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जवाहरलाल नेहरु कैंसर हॉस्पिटल के पास, ईदगाह हिल्स, भापोल (म.प्र.) मो. 7775091199

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button