यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िन्दगी पर झूम उठे माडलियंन्स, दिवाली समारोह का हुआ भव्य आयोजन

भोपाल, 16 नवंबर 2025। Great Modelion कल्याण समिति द्वारा दिवाली मिलान समारोह आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक पूर्व छात्र शामिल हुए। इनमें कई वरिष्ठ मॉडलियन, जिनमें डॉक्टर, अधिवक्ता, वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिष्ठित पेशेवर भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन का गौरव बढ़ाया। गीत-संगीत, हँसी, यादों की महक और पुराने दोस्तों की गर्मजोशी ने मिलन समारोह को एक अनोखा रूप दिया। हर व्यक्ति को ऐसा महसूस हुआ मानो वह फिर से अपने स्कूल के दिनों में लौट आया हो। डॉ. राकेश वर्मा द्वारा यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िन्दगी ….. गीत प्रस्तुति पर सभी दोस्त झूम उठे।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की जमकर सराहना की और शीघ्र ही *मित्र-मिलन* जैसे एक और कार्यक्रम की मांग रखी।
कार्यक्रम में समिति के सदस्य, पदाधिकारी और संरक्षक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अध्यक्ष: दीपक मिश्रा
उपाध्यक्ष: प्रत्यूश त्रिवेदी
सचिव: संजय दीक्षित
संयुक्त सचिव: योगेन्द्र पुरोहित
संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य:
* पं. शेखर दुबे
* सत्यप्रकाश त्रिवेदी
* डॉ. मनोज वर्मा
* कमल जैन
* प्रवीण खरे
* गोविंद चौरसिया
* डॉ. राकेश बाजपेयी
* अजय सर्वाइकर
* कविराज कपूर
* डॉ. जावेद खान
* मोहन चतुर्वेदी
* नरेंद्र त्रिपाठी
* अजय श्रीवास्तव (नी लू)
* महेन्द्र जोशी
* डॉ. राकेश वर्मा
*कौशलेन्द्र
*करण यादव
राकेश वाजपई सहित कई मित्र सम्मिलित हुए।दीपावली के इस भव्य मिलन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि—
“ग्रेट Modelion once, ग्रेट Modelion forever — दोस्ती की यह रोशनी हमेशा जगमगाती रहेगी।”




