खेल

की हार से टीम की फिटनेस तक…पीएम मोदी से किन मुद्दों पर हुई खिलाड़ियों की चर्चा?

भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने महिला विश्वकप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को बधाई दी और उनसे विशेष चर्चा की।

PM Modi-Team India: From the 2017 defeat to the teams fitness what issues did players discuss with PM Modi
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने महिला विश्वकप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को बधाई दी और उनसे विशेष चर्चा की। इस दौरान खिलाड़ियों ने भारत की विश्वकप 2017 की हार का जिक्र किया और पीएम से मुलाकात को याद किया। वहीं, पीएम ने चैंपियन बेटियों को उनके अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
महिला क्रिकेट विश्वकप के 52 साल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को बधाई दी और लगातार तीन हार तथा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं, और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और ज्यादा बार इसी तरह मिलना चाहती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button