बॉलीवुड की एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती के चौथे भाग ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जानिए अब ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने दी कैसी प्रतिक्रियाएं?
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी एक बार फिर मस्ती करने आ रहे हैं। एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। अब इस ट्रेलर को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जानिए नेटिजेंस को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर?
यूजर बोले- सुपर-डुपर फ्लॉप
ट्रेलर देखकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हालांकि, अधिकांश यूजर्स इस एडल्ट कॉमेडी के फूहड़ जोक्स से निराश दिख रहे हैं और फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं। एक यूजर ने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘मस्ती’ की तारीफ करते हुए कहा, ‘मस्ती अच्छी फिल्म थी, लेकिन मस्ती 4 ने उसकी ऐसी-तैसी कर दी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इसके आगे तो ग्रैंड मस्ती भी मास्टरपीस लग रही है।’ जबकि एक अन्य यूजर ने फिल्म को सुपर-डुपर वाला ब्लॉकबस्टर फ्लॉप बताया है।