एजुकेशनमध्य प्रदेश

g20 का महत्व बताते हुए कहा कि इस शिखर सम्मेलन के प्रति आम जनता में जागरूकता होना अति आवश्यक,करियर कॉलेज में “इंटरनेशनल कांफ्रेंस” का कॉन्फ्रेंस का आयोजन

भोपाल, 14 जूनकरियर कॉलेज की वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा “ग्लोबल एडवांसमेंट इन कंप्लीएंस विद जी-20 रेजोल्यूशंस ” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भूत डायरेक्टर जनरल में पुलिस श्रीमती अनुराधा शंकर एवं मस्कट से पधारे वाणिज्य के सहायक अध्यापक डॉ सलमान नुसरत का स्वागत ग्रुप के अध्यक्ष श्री मनीष रजुरिया प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर एवं ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन द्वारा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया
स्वागत भाषण में श्री मनीष राजोरिया ने कहा कि g20 का महत्व बताते हुए कहा कि इस शिखर सम्मेलन के प्रति आम जनता में जागरूकता होना अति आवश्यक है उन्होंने विषय की सराहना करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में होने वाले विषयों से अवगत कराया
मस्कट से पधारे डॉक्टर सलमान नुसरत ने स्लाइड के माध्यम से
G-20 का महत्व विस्तार से समझाया | साथ ही श्री करण आलू वालिया सॉर्टेड टेक लिमिटेड लंदन के डायरेक्टर एवं सीईओ ने इस सेमिनार में ऑनलाइन जुड़ते हुए एक्सपर्ट नोट प्रस्तुत किया
सेमिनार की मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुराधा शंकर ने वर्तमान के ग्लोबलाइजेशन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अपनी विरासत को जिंदा रखते हुए हम किस तरह आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने बताया कि यदि हम अपनी प्राचीन धरोहर को नहीं सजाएंगे तो विकास कितना भी हो जाए अधूरा ही रहेगा
इसके पश्चात समारोह के प्रथम टेक्निकल सेशन में की नोट स्पीकर डॉक्टर आर पी प्रधान, सेशन चेयर डॉक्टर चंचल बुटटन, पोर्ट चेयर डॉ अंशुजा तिवारी एवं प्रदीप मुटरेजा रहे जिन्होंने समारोह के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये
द्वितीय सत्र में प्रोफेसर डॉक्टर V K गंगल की-नोट स्पीकर, प्रोफेसर डॉ प्रदीप सिंह रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर डॉ.एसके खटीक चेयरमैन ऑफ़ द टेक्निकल सेशन रहे, प्रोफेसर डॉक्टर शारदा गंगवार एवं का राहुल जैन को- चेयर ऑफ़ द सेकंड टेक्निकल सेशन रहे
इस सेमिनार के प्रथम दिवस लगभग 250 प्रतिभागी ऑनलाइन ओर ऑफलाइन जुड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button