खबरमध्य प्रदेशहेल्थ

गांधी मेडिकल कॉलेज का प्लेटिनम जुबली समारोह 20 और 21 दिसंबर को

जीएमसी की स्थापना के 70 वर्ष हो रहे पूरे, पूर्व विद्यार्थी अनुभव करेंगे साझा - डॉ . जी के अग्रवाल 

भोपाल। शा. स्वशासी गांधी मेडिकल कॉलेज का दो दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोह 20 और 21 दिसंबर को मनाया जाएगा। दिसंबर में गांधी मेडिकल कॉलेज यानी जीएमसी की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो जाएंगे । इस उपलक्ष्य में दो दिनों तक जीएमसी के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा मिलन समारोह जिसका नाम महाकुंभ दिया गया है का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से 1000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे। जीएमसी से ही एमडी पीडियाट्रिक्स की डिग्री हासिल कर चुके डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1955 में हुई थी और इसका शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री ने किया था। इसके बाद 1963 में गांधी मेडिकल कॉलेज को नया भवन मिला  था और उसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था।  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने जीएमसी में 1969 में प्रवेश लिया था यहां से शिक्षा हासिल करने के बाद आज तक मरीजों की सेवा कर रहे हैं। डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि इस महाकुंभ मिलन समारोह में 1955 से अब तक के विभिन्न बैचों के पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे । देश-विदेश जैसे अमेरिका ,ब्रिटेन और वियतनाम में सेवा दे रहे पूर्व विद्यार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां से निकले विद्यार्थी दुनिया भर में कई अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं । कई पूर्व विद्यार्थी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे । डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि इस कॉलेज ने हमें जीवन यापन का तरीका सिखाया और ज्ञान दिया। डॉ.अग्रवाल ने कहा कि परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा राष्ट्रपिता का स्मरण कराती है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जीएमसी को वीआईपी रोड से जोड़ा जाए

डॉक्टर जी के अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि गांधी मेडिकल कॉलेज को वीआईपी रोड से जोड़ा जाए, इससे मरीजों को यहां और हमीदिया अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी। समारोह के मीडिया प्रभारी डॉ आईके चुघ ने बताया कि 20 दिसंबर को सुबह कार्यक्रम शुरू होगा,21 दिसंबर को वन विहार भ्रमण, सतत चिकित्सा कार्यक्रम आदि होंगे। शाम सात बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं और पूर्व विद्यार्थी प्रस्तुतियां देंगे। एल्यूमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. गुरुदत्त तिवारी, सचिव डा. अजय मेहता, अध्यक्ष आयोजन समिति डा. दिनेश भटनागर, सचिव डा. ललित श्रीवास्तव, डा. राकेश मालवीया, कोषाध्यक्ष डा. अर्चना श्रीवास्तव, डा. रमेश माधव, जूडा एमपी अध्यक्ष डा. कुलदीप गुप्ता सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button