खबरमध्य प्रदेश
अग्निवीर के लिए विद्यार्थियों को दी फिजिकल ट्रेनिंग
लालघाटी स्थित इंफेंट्री लाइन में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
(16 जुलाई 2024) । शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास बड़वई में अध्ययनरत व अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग का मंगलवार को समापन हुआ। लालघाटी स्थित सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइन में अग्निवीर में भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बी.एस.सी., बी.ए. और बी.टेक. में अध्ययनरत इन अभ्यर्थियों के अब फिजिकल टेस्ट आयोजित होने हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।