मध्य प्रदेश

गायत्री परिवार का मानसून आते ही पौध रोपण शुरू

 

गायत्री परिवार भोपाल का वृक्ष गंगा एवं व्यसन मुक्ति अभियान के अन्तर्गत आज मक्सी ग्राम के रवासियों के सहयोग से 29 जून 2024 रविवार को मक्सी गांव रापड़िया भोपाल के शमशान घाट के पास छायादार के 51वृक्षों का रोपण का किया गया साथ में मक्सी गांव में व्यशन मुक्ति रैली निकाल कर जनजागरण किया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के उप जोन प्रभारी श्री आर पी हजारी जी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होने बताया कि वृक्ष मनुष्य के जीवन का आधार है बगैर वृक्ष के मनुष्य का जी पाना बड़ा मुश्किल है आज जो जलवायु परिवर्तन हो रहा है इसके पीछे एक कारण है की क्रांकिट के रोड और क्रांकिट की बिल्डिंग बनाने के लिए अंधाधुंध वृक्ष की कटाई हो रही जबकि उस मात्रा मे वृक्ष नहीं लग पा रहे हैं हैं वृक्ष के माध्यम से ही हम ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं बरगद और पीपल के पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमारे ऋषियों ने इन वृक्षों की पूजा की है युवा प्रकोष्ठ के श्री अमर धाकड़ जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि गायत्री परिवार तरु पुत्र योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लाखों पेड़ लगाकर कई पहाड़ियों को हरा भरा किया है साथ में गांव को व्यशन मुक्त बनाने के लिए रैली एवं प्रदर्शनी के माध्यम से नशे से दूर रहने का जन जागरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में श्री परसराम राजपूत जी ने आभार प्रदर्शन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button