गायत्री परिवार भोपाल का रंग पंचमी एवं आदर्श होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

आज गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर रंग पंचमी के पावन पर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप मे श्री दिनेश नरगावे जी जेल अधीक्षक जेल मुख्यालय भोपाल सपत्नीक, राजेश पटेल जोनल समन्वय मध्य प्रदेश, श्री खंडेलवाल जी न्यायाधीश महाकालेश्वर श्रीवास्तव ,जैन साहब एवं आरके गुप्ता जी की उपस्थिति दीप प्रजलन एवं अतिथियों का स्वागत भगवान भोलेनाथ के आभूषणों से किया । होली मिलन मे भोपाल के 14 चेतना केंद्र,शाखाओं , सीहोर,मंडीदीप के गायत्री परियोजनाओं की गरिमामय उपस्थिति में सभी परिजनों ने आदर्श होली मिलन के अंतर्गत फूलों की वर्षा और केसर चंदन तिलक लगाकर गीत संगीत के माध्यम एवं सभी ने आपस में उच्च नीच का भेद मिटाकर, जाति-पाती से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए और समाज में फैली कुरीतियों के उन्मूलन ,व्यसनों के दुष्परिणामो का समाज में जन जागरण कर व्यसन मुक्त समाज बनाने और व्यसनों से दूर रहने के संकल्पों के साथ होली पर्व मनाया । इस अवसर पर राजेश पटेल ने शांतिकुंज का पर्व संदेश एवं शुभकामनाएं दी, मुख्य अतिथि दिनेश नरगावे जी ने गायत्री परिवार के समाज निर्माण एवं जेल में बंदी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, कार्यक्रम सफल बनाने में भाइयों बहनों ने कविता, गीत ,संगीत ,मोनो एक्टिंग एवं संस्मरण सुनाए होली के कार्यक्रम का संचालन आरपी हजारी ने किया, आभार रमेश नागर किया।