खबरमध्य प्रदेश

बच्चियों ने की “मन की बात” ,प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री जी ऐसा कौन सा नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल करके हम अपनी जान बचा सकें?

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला की पहल पर हुआ कार्यक्रम

भोपाल। राजधानी भोपाल में बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ छोटी बच्चियों ने अपने मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड पर लिखकर पोस्ट ऑफिस जाकर पत्र पोस्ट किए। जिस तरह से आजकल जोर शोर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, पूरी बीजेपी सदस्य बनाने में लगी हुई है पार्टी ने एक विशेष नंबर पर मिस्ड कॉल कर के बीजेपी के सदस्य बनने की योजना चला रखी है, वहीं दूसरी तरफ पूरे मध्यप्रदेश और खास तौर से राजधानी भोपाल में आजकल छोटी बच्चियों के साथ बढ़ रहे दरिंदगी की घटनाओं को देखते हुए आज भोपाल के विभिन्न स्थानों से छोटी बच्चियों ने प्रधान मंत्री जी का इस और उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखकर उनको कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ पोस्ट ऑफिस जाकर पत्रों को पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने हाथों से लिखा की *प्रधानमंत्री जी ऐसा कौन सा नंबर है जिस पर मिस्ड कॉल करके हम अपनी जान बचा सकें?* शुक्ला ने कहा कि क्योंकि अभी बीजेपी अपने सदस्य बनाने में व्यस्त है उसे आम जनता की समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है, और दूसरी तरफ कमजोर कानून व्यवस्था की वजह से पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों से जाता जा रहा है। पुलिस केवल खानापूर्ति में लगी हुई है, आम जनता की सुरक्षा से उसे कोई भी वास्ता नहीं है। नतीजतन राजधानी जैसी जगह अपराध करने में अपराधी हिचकिचाते नहीं हैं। इसीलिए हम माननीय प्रधानमंत्री जी से पत्र लिखकर ये आग्रह करते हैं की सदस्यता अभियान से थोड़ा मध्यप्रदेश सरकार की और भी ध्यान दिया जाए की राज्य सरकार अपने निजी काम में इतनी व्यस्त न हों की अपने राज्य एवं राजधानी में हो रहीं ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इसलिए हम ये पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी को भेज रहे हैं।
इस अवसर पर रविंद्र साहू झुमरवाला, पार्षद दानिश शब्बीर, तारिक अली, अमित खत्री,अलीम उद्दीन बिल्ले, मुकेश पंथी, मो आमिर, मुजाहिद सिद्दीकी, मो राजिक, संदीप सरवैया,हफीज खान, मो आरिफ, प्रिंस नवांगे, राहुल सेन, राजू पटेल, असलम डायर, रविशंकर मिश्रा, संजय डुमाने, आशुतोष बीजोर, मनीष कुशवाहा, अमजद लाला, फैजी खान, सैफ अनस, महेश मेहरा, महेश श्रीवास्तव मोहन रूडेले, अलमास अली आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button