खबरबिज़नेस

जीएमडीसी लिमिटेड और जे. के. सीमेंट लिमिटेड ने कच्छ की लखपत पुनराजपुर खदान से लंबे समय तक चूना-पत्थर की आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए

अहमदाबाद: 04 फ़रवरी, 2025: गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड (जीएमडीसी) ने जे. के. सीमेंट लिमिटेड के साथ 40 सालों की अवधि में 250 मिलियन टन चूना-पत्थर की आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक आपूर्ति समझौते (एलएसए) पर हस्ताक्षर किए हैं। गौरतलब है कि, गुजरात के कच्छ जिले के लखपत तालुका में आगामी लखपत पुनराजपुर खदान से यह आपूर्ति की जाएगी। 29 जनवरी, 2025 (बुधवार) को आयोजित हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता जीएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष, डॉ. हसमुख अधिया, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने की। इस समझौते को आधिकारिक तौर पर जीएमडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री रूपवंत सिंह, आईएएस तथा जे.के. सीमेंट लिमिटेड के ग्रे सीमेंट बिजनेस के प्रमुख, श्री अनुज खंडेलवाल ने औपचारिक रूप दिया, जो इस अवसर पर अपने-अपने संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
यह समझौता सुनियोजित तौर पर की गई एक महत्वपूर्ण साझेदारी है, जिससे जीएमडीसी के बड़े लाइमस्टोन एसेट का मुद्रीकरण होगा और इसका लाभ दोनों भागीदारों को मिलेगा। इससे जे.के. सीमेंट लिमिटेड को बड़ी उत्पादन क्षमता वाले ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट की स्थापना में मदद मिलेगी, जिससे इस इलाके में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस सहयोग से निवेश को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ औद्योगिक विकास अभी बेहतर होगा, तथा कच्छ में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जो गुजरात की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। समुद्र तट से कच्छ की निकटता के अलावा, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक बेहतर पहुँच और किफायती लॉजिस्टिक्स की सुविधा की वजह से ही यह सीमेंट उत्पादन का आदर्श केंद्र बन गया है। इसके अलावा, यह पहल रॉयल्टी, राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (एनएमईटी) तथा जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) निधि में अंशदान, और चूना-पत्थर एवं सीमेंट उत्पादन दोनों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में राजस्व के माध्यम से राज्य के खजाने में काफी बड़ा योगदान देगी।
इस समझौते से यह जाहिर होता है कि, जीएमडीसी लिमिटेड खनिज संसाधनों के सतत उपयोग को सुनिश्चित करते हुए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के अपने संकल्प पर कायम है, जिससे औद्योगिक एवं आर्थिक स्तर पर अग्रणी राज्य के रूप में गुजरात की स्थिति और मजबूत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button