दांगी क्षत्रिय समाज को भवन के लिए जमीन दे सरकार – नारायण सिंह
अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित
भोपाल, राजधानी स्थित मानस भवन में दांगी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए विवाह योग्य युवक और युवतियों ने परिचय दिया। दांगी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह दांगी ने इस अवसर पर कहा कि यह समाज का चौथा परिचय सम्मेलन है ।इससे पहले 1500 से अधिक युवक युवती लाभान्वित हो चुके हैं ।आज आयोजित किया जा रहे सम्मेलन में 200 से अधिक युवक युवतियों ने परिचय दिया और जीवन साथी को लेकर अपनी पसंद बताई। नारायण सिंह ने कहा कि हम समाज के बच्चों के शैक्षणिक उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं ।हमारा उद्देश्य है कि समाज के बच्चे सरकारी नौकरियां प्राप्त करें यदि सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती तो निजी संस्थानों में अच्छे पदों पर कार्य करें या अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम विगत 15 वर्षों से सरकार से समाज के लिए भवन बनाने जमीन की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिली है हमने खुद के व्यय पर जमीन खरीदी है। नारायण सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज के लोग अधिक से अधिक उत्थान करें।परिचय सम्मेलन का उद्देश्य यह है कि एक स्थान पर समाज के लोग एकजुट हो और युवक युवतियों को सुयोग्य जीवनसाथी मिल सके।
समाज के लोगों को एकजुट करना लक्ष्य-कमलेश दांगी
दांगी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश दागी ने कहा कि परिचय सम्मेलन आयोजित करने से विवाह योग्य युवक युवतियों के परिजनों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता परिचय सम्मेलन के साथ ही बायोडाटा मिल जाने के कारण उचित जीवनसाथी का चयन करने का मौका मिलता है। इसके अलावा हमारा लक्ष्य है कि समाज के लोग एकजुट हो।