मध्य प्रदेश
मंडल एवं महाजन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप पदोन्नति में ओबीसी आरक्षण प्रावधानित करें सरकार : कुशवाहा
भोपाल ,अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम विश्वास कुशवाहा ने राज्य सरकार के शासकीय अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं की सेवाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए लागू पदोन्नति में अनुपातिक आरक्षण की भांति अन्य पिछड़े वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण के सुविधा देने की अपील की है, उन्होंने कहा कि मंडल एवं महाजन आयोग की अनुशंसाओं में ओबीसी को सीधी भर्ती के साथ पदोन्नति में भी आरक्षण दिए जाने की अनुशंसा की गई है। श्री कुशवाहा ने राज्य सरकार से सभी विभागों में ओबीसी को पदोन्नति में अनुपातिक आरक्षण लागू करने की अपील की है।