पुरानी पेंशन योजना बहाल करे सरकार, एनपीएस और यूपीएस छलावा है – परमानंद डेहरिया
ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में एन एम ओ पी एस

भोपाल, पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस की मांग को लेकर राजधानी स्थित गांधी भवन में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम एन एम ओ पी एस द्वारा संभागीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सरकारी कर्मचारियों ने ओपीएस की मांग को लेकर हुंकार भरी। एन एम ओ पी एस संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना के साथ वरिष्ठता प्रदान करते हुए सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन प्रदान की जाए। इसके अलावा एनपीएस धारी कर्मचारियों के परिवार को भी पेंशन मिलना चाहिए । डेहरिया ने कहा कि 2005 से पूर्व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिले। डेहरिया ने केंद्र सरकार की यूनीफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस को नकारते हुए कहा कि यह एक हड़प नीति है और एनपीएस से भी खराब है हमें यूपीएस नहीं चाहिए हर हाल में सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना चाहिए।
अप्रैल में होगा बड़ा आंदोलन
परमानंद डेहरिया ने कहा कि सरकार हमारी पुरानी पेंशन की मांग नहीं मांग रही है । एन एम ओ पी एस के द्वारा अप्रैल में विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में अंतिम लड़ाई लड़ी जाएगी और बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा । हम ट्रेन रोकेंगे बिजली विभाग के कर्मचारी लाइट काटेंगे ,स्वास्थ्य कर्मी अस्पतालों में सेवाएं नहीं देंगे तथा अन्य कर्मचारी भी सेवाएं बंद कर देंगे।
अधिवेशन में ये रहे मौजूद
ओपीएस के लिए आयोजित संभागीय अधिवेशन में एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया, संगठन के भोपाल जिला अध्यक्ष सुरसुरी पटेल, धार अध्यक्ष कमल किशोर जाट, हीरानंद नरवरिया और राम बाबू भिलाला सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।