सरकार पाकिस्तान और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करे- बीसीसीआई
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद
भोपाल, 26 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। राजधानी भोपाल में आज भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की। राजधानी के कोहेफिजा स्थित भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में शहर के 150 के करीब व्यापारी मौजूद रहे। भोपाल चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी और सदस्यों ने कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर आज शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने केंद्र सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष अरविंद जैन सुपारी ने आतंकी हमले को देश पर आक्रमण बताया वहीं अमित जैन टडैया ने कहा कि 22 अप्रैल को जाति धर्म पूछ कर हत्या करना कायराना हरकत है। पूरा हिंदुस्तान आतंकी हमले का बदला लेना चाहता हम सरकार के साथ हैं । वहीं बीसीसीआई के प्रवक्ता अजय देवनानी ने कहा कि आतंकियों और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो की एक उदाहरण बन जाए। देवनानी ने कहा कि 140 करोड़ जनता सरकार के साथ है। बीसीसीआई के पदाधिकारी दीपक पसारी ने कहा कि मोदी जी और केंद्र सरकार को पाकिस्तान और आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सबक सिखाना चाहिए देश के लोग सरकार के साथ हैं।