एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में “प्लेसमेंट डे 2025” का भव्य आयोजन

500 से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में मिला रोजगार

 

भोपाल।  रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा “प्लेसमेंट डे 2025” का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगों और कंपनियों के प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत व्यास, प्रेसिडेंट, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ बगरौदा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. आर. पी. दुबे, कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, एक्सईबीआईए इंडिया के जनरल मैनेजर श्री लियोनार्ड जसराज, वैलेंटिक की एचआर मैनेजर सुश्री अपेक्षा सीठा, नेट लिंक के असिस्टेंट मैनेजर श्री सचिन जग्गा एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड श्री अभिषेक श्रोती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नवनीत व्यास ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करना एक सराहनीय प्रयास है। यह समर्पण ही आज के युवाओं को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में अवसर प्रदान कर रहा है। प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आरएनटीयू का लक्ष्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगार योग्य बनाना है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल होकर देश का नाम रोशन करें। कुलपति प्रो. आर. पी. दुबे ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और विश्वविद्यालय के समर्पण का परिणाम है। डॉ. संगीता जौहरी ने कहा कि आरएनटीयू ने हमेशा कौशल-आधारित शिक्षा पर बल दिया है और यह परिणाम उसी नीति का साक्ष्य है। इस मौके पर श्री लियोनार्ड जसराज, सुश्री अपेक्षा सीठा एवं श्री सचिन जग्गा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उद्योग जगत की अपेक्षाओं और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मैककेन फूड्स लिमिटेड, टाटा एडवांस्ड, सीएट लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज, मदरसन लिमिटेड, सुब्रोस जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 500 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ जिसमें से अधिकतम वेतन पैकेज 24 लाख प्रति वर्ष (LPA) तक रहा है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पासआउट बैच के उन विद्यार्थियों को सम्मानित करना था जिन्होंने कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में चयनित होकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल की टीम द्वारा किया गया और अंत में सभी चयनित विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button