श्री पंचकुण्ड श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा प्रवचन का भव्य आयोजन 30 मई से शुभारंम्भ

(श्रीराम, लक्ष्मंण,जानकी,एवं हनुमान प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा)
भोजपुरी जागृति मंच करोंद जेल रोड भोपाल के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ पाठक एवं सचिव अरविंद पांण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि काशी विश्वनाथ मंदिर जेल रोड भोपाल में दिनांक 30 मई 2025 से 5 जून 2025 तक धर्म कर्म की त्रिवेणी का संगम देखने को सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा।जिसमें श्रीराम जानकी लक्ष्मंण एवं श्रि हनुमान कि प्रतिमाओं कि विधिवत प्रांण प्रतिष्ठा एवं श्री पंचकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ सुप्रसिद्ध आचार्य पं०विनोद शास्त्री द्वारा करवाई जायेगी। तथा श्रीराम कथा प्रवचन (संगीतमय)सुप्रसिद्ध कथावाचक पं०सुशील महाराज द्वारा शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक दिनांक 1 जून से 3 जून तक सुनाये जायेंगे।भोजपुरी जागृति मंच के सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हि बनता है।यज्ञशाला का निर्माण आज पूर्ण हो गया है।तथा मूर्तियों को बस्त्र में ढक कर रखवा दिया गया है।कार्यक्रम का मुख्य अतिथि माननीय बिश्वास कैलाश सारंग जी केबिनेट मंत्री को वनाया गया है।तथा बिशिष्ठ अतिथि श्रीमति मालती राय महापौर भोपाल व माननिय श्रि रविन्द्र यति को वनाया गया है।
(पं०सुशील महाराज)
श्रीराम कथा प्रवचनकार
काशि विश्वनाथ मंदिर नई जेल रोड भोपाल।