एलएनसीटी में साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
75 विश्वविद्यालयों के 450 से अधिक खिलाड़ी कर रहे हैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम कोलार रोड, भोपाल में साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ जे एन सी टी प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अनुपम चौकसे , एलएनसीटी विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, हाई परफार्मेंस मैनेजर योगेश घाड़वे, जूडो ओलंपियन गरिमा चौधरी, अरुण द्विवेदी टूर्नामेंट संचालक
अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, डीएस धुर्वे डीएसओ भोपाल मुख्य टूर्नामेंट सलाहकार, एसीपी बिट्टू शर्मा अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
प्रतियोगिता मे आज खेले गए मुकाबले में 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक आरएनटीयू की मोनिका चौधरी, स्वर्णिम गुजराती यूनिवर्सिटी की रिसिता कलेरिया ने रजत पदक एंव आरटीएम नागपुर की दीक्षा एवं शंकराचार्य यूनिवर्सिटी एर्नाकुलम की के. श्रुते ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।
स्पर्धा सचिव तनवंत सिंह ने बताया कि 22 से 25 नवंबर 2024 तक महिला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इस साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में साउथ वेस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले 75 विश्वविद्यालयो के 450 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी एवं 150 कोच मैनेजर्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें रहे है। जिसमे डॉ. हरि सिंह गौर सागर, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय, सीकर, सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय, मुंबई, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय, वीर नर्मद दक्षिण, गुजरात, सांकलचंद पटेल विश्वविद्यालय, बेंगलुरु सिटी विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय, आरटीएम नागपुर, एमजीएसयू बीकानेर, डॉ. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवीवी इंदौर, आरजीपीवी विश्वविद्यालय, भोपाल, बीयु भोपाल, एलएनआईपी ग्वालियर, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा एवं अन्य विश्वविद्यालय सम्मिलित है।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय इससे पूर्व भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी / साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी/ एआईयु जोनल इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर चुका है।