कवियों को बांटे गये प्रशंसा पत्र,भव्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न: रघुवीर जाट

त्रिमूर्ति आदर्श शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा संस्कृति संचलनालय भोपाल मध्य प्रदेश शासन के वित्तीय सहयोग से भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्राम-ढेंकपुर में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन दि०-30-3-2025 गुड्डी पड़वा के दिन संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में पधारे सुप्रसिद्ध कवि श्री कृष्ण कुमार नागर, जिला विदिशा से रवि मांझी,एवं निलेश दुबे जी, बैरसिया सेअनिल धाकड़ जी, तथा अमित छाबड़ा जी, ने अपनी कविताओं से जनता के मन को मोह लिया एवं कार्यक्रम में समा बांध दिया।कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अनिल धाकड़ जी ग्राम पंचायत के अप सरपंच श्री रवि धाकड़ जी वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल चौहान जी ग्राम के पटेल साहब कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए।संस्था की ओर से कवियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।एवं कवियों का पुष्पहार से सम्मान किया गया।उपरोक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष श्री रघुवीर जाट द्वारा दी गई है।
( रघुवीर जाट )
अध्यक्ष
खबर द्वारा: -पं०सुशील महाराज