राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन संपन्न

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को महाराणा प्रताप बस्ती क्षेत्र का भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। घोष वादक दल सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में सहभागिता की और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में संचलन निकाला गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पथ संचलन का प्रारंभ सरस्वती शिशु मंदिर से हुआ, जो क्रमशः श्रीराम नगर चौराहा, किरी मोहल्ला, जयप्रकाश मंच, माधवगंज चौराहा, मुख्य मार्ग से, सिटी कोतवाली से होता हुआ पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामकुमार अग्रवाल जी जो बाल काल से स्वयंसेवक हैं, नगर संघचालक श्री विनीत अग्रवाल जी तथा मुख्य वक्ता के रूप में विभाग धर्म जागरण संयोजक श्री विक्रम रघुवंशी जी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता श्री रघुवंशी जी ने अपने मार्गदर्शन में “पंच परिवर्तन” विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक बस्ती और हर घर से एक स्वयंसेवक संघ से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज संगठित हो रहा है और हमें इसी क्रम में संघ के साथ जुड़कर देश सेवा में निरंतर समर्पित रहना चाहिए। संचलन के मार्गों पर नागरिकों और परिवारों ने “जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता की जय” जैसे नारों से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तथा घोष की मधुर ध्वनियों और देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा। इस अवसर की जानकारी प्रांतीय टोली सदस्य एवं रोजगार प्रांत संयोजक (घुमंतू कार्य) श्री संदीप उदयवाल जी ने दी। उन्होंने बताया कि पथ संचलन के आयोजन में नागरिकों का उत्साह सराहनीय रहा। साथ ही प्रशासन एवं प्रिंट-मीडिया द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। श्री उदयवाल जी ने प्रशासन और मीडिया दोनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।