

राष्ट्रीय, 3 दिसंबर 2025: भारत के अग्रणी ओरिजिनल एनिमेटेड एंटरटेनमेंट क्रिएटर्स में से एक, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने अपने समर्पित फ्री एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टेलीविज़न (FAST) चैनल – ग्रीन गोल्ड टीवी की घोषणा की है। यह 24×7 चैनल प्रमुख कनेक्टेड टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे TCL, Airtel Xstream, RunnTV, YuppTV और Cloud TV पर उपलब्ध होगा। आने वाले महीनों में और भी वितरण पार्टनर्स इसमें जुड़ने की उम्मीद है।
इस लॉन्च के साथ ग्रीन गोल्ड एनिमेशन भारत के उन पहले स्थापित स्टूडियोज़ में से एक बन गया है जो FAST इकोसिस्टम में कदम रख रहा है – यह एक तेज़ी से उभरता फॉर्मेट है जो कनेक्टेड टीवी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शक किस तरह एंटरटेनमेंट देखते हैं, उसे बदल रहा है। ग्रीन गोल्ड टीवी पूरे देश के बच्चों और परिवारों के लिए हिंदी में फुल एपिसोड्स और एनिमेटेड मूवीज़ का शानदार मिश्रण लेकर आएगा। चैनल पर ग्रीन गोल्ड के सबसे पसंदीदा टाइटल्स जैसे सुपर भीम, माइटी राजू, चोर पुलिस, कृष्णा बलराम, लव कुश्ह, महा गणेशा और विक्रम बेताल दिखाए जाएंगे – ये सभी बिल्कुल मुफ्त और विज्ञापनों के सहारे उपलब्ध होंगे।
लॉन्च पर बोलते हुए ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और सीईओ रजिव चिलका ने कहा, “टेलीविज़न का परिदृश्य एक बड़े बदलाव की दहलीज पर है, जहां FAST चैनल्स दर्शकों के कंटेंट अनुभव को नया आकार दे रहे हैं। हम इस बदलाव को अपनाने वाले भारत के पहले स्टूडियोज़ में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ग्रीन गोल्ड टीवी के ज़रिए हम अपनी ओरिजिनल भारतीय कहानियों की समृद्ध लाइब्रेरी को सीधे देश भर के लाखों घरों तक पहुंचा रहे हैं – वो कहानियां जो पूरा परिवार एक साथ मुफ्त, बिना रुकावट और भविष्य के लिए बने फॉर्मेट में एंजॉय कर सके।”
फ्री एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी (FAST) कैटेगरी ने ग्लोबली जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और अब भारत में भी तेज़ी से फैल रही है। यह कनेक्टेड टीवी के बढ़ते चलन और एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग की ओर बदलाव से प्रेरित है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में भारत में कनेक्टेड टेलीविज़न घरों की संख्या 15 करोड़ से अधिक हो सकती है, जो कंटेंट क्रिएटर्स और विज्ञापनदाताओं के लिए बहुत बड़ा अवसर पैदा कर रही है। सब्सक्रिप्शन-आधारित पारंपरिक OTT प्लेटफॉर्म्स के विपरीत, FAST चैनल्स लीन-बैक अनुभव देते हैं – बिल्कुल लीनियर टीवी जैसा, जहां शो लगातार चलते रहते हैं – लेकिन इंटरनेट के ज़रिए डिलीवर होते हैं और विज्ञापनों से सपोर्टेड होते हैं।
ग्रीन गोल्ड टीवी का लॉन्च कंपनी के डिजिटल विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो नई तकनीकों और फॉर्मेट्स के ज़रिए दर्शकों तक पहुंचने के उसके विज़न को मजबूत करता है। यह चैनल यूट्यूब से अलग फीड के रूप में चलेगा, जिसमें लंबे एपिसोड्स और क्यूरेटेड मूवीज़ होंगी ताकि दर्शकों को बिना रुकावट और हाई-क्वालिटी देखने का अनुभव मिले। हर शो 22 मिनट के एपिसोडिक फॉर्मेट में है, साथ ही 60 मिनट की फुल-लेंथ मूवीज़ भी हैं – यह मिश्रण छोटे दर्शकों के साथ-साथ पूरे परिवार के को-व्यूइंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस साल दिसंबर में लॉन्च हो रहा ग्रीन गोल्ड टीवी शुरुआत में छह प्रमुख टाइटल्स के साथ आएगा, और समय के साथ नई IPs और ओरिजिनल प्रोग्रामिंग को जोड़ते हुए अपनी कंटेंट लाइब्रेरी का विस्तार करेगा। इस कदम से विज्ञापन साझेदारियों के ज़रिए नए मुद्रीकरण के अवसर भी खुल रहे हैं, साथ ही दर्शकों को प्रीमियम, सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध एंटरटेनमेंट मिल रहा है।
भारत के पहले एनिमेशन स्टूडियोज़ में से एक होने के नाते FAST मॉडल को अपनाते हुए ग्रीन गोल्ड एनिमेशन बच्चों के कंटेंट को डिजिटल-फर्स्ट इकोसिस्टम में डिलीवर, डिस्कवर और एंजॉय करने का नया बेंचमार्क स्थापित कर रहा है।
ग्रीन गोल्ड के बारे में
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन भारत का अग्रणी एनिमेशन स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 2001 में रजिव चिलका ने की थी। यह छोटे बच्चों के लिए ओरिजिनल एनिमेटेड कंटेंट बनाने के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें छोटा भीम और माइटी राजू जैसे लोकप्रिय किरदार शामिल हैं। हैदराबाद स्थित यह कंपनी पारंपरिक एनिमेशन से आगे बढ़कर मूवी प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन, डिजिटल कंटेंट (ऐप्स और गेम्स), ब्रांडेड स्टोर्स और इवेंट्स जैसे कई बिज़नेस वर्टिकल्स में फैल चुकी है। ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के वैश्विक ऑफिस भी हैं और यह सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक भारतीय एनिमेशन को विश्व स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य रखता है।



