
मध्य प्रदेश, 15 मई 2025 – ग्रीनसेल मोबिलिटी, भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी कंपनी, को पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत मध्य प्रदेश में 472 आयशर इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई और उन्हें सड़कों पर चलाने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) प्रदान किया गया है। ग्रीनसेल मोबिलिटी ने मध्य प्रदेश के 6 शहरों – भोपाल में 100 बसों, इंदौर में 150 बसों, सागर में 32 बसों, जबलपुर में 100 बसों, ग्वालियर में 60 और उज्जैन में 30 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती के लिए वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) के साथ साझेदारी की है। एवरसोर्स कैपिटल के समर्थन से ग्रीनसेल मोबिलिटी भारत को स्वच्छ इलेक्ट्रिक बसों की ओर ले जा रही है, जिससे पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की राह खुली है। कंपनी इन बसों के लिए ज़रूरी चार्जिंग स्टेशन भी बना रही है, ताकि काम बिना रुकावट चले। ग्रीनसेल की 900 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में चल रही हैं। इन नए अनुबंधों से मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी इलेक्ट्रिक बसों का विस्तार होगा, जिससे भारत में सार्वजनिक परिवहन को इलेक्ट्रिक बनाने और शहरों की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का उनका लक्ष्य और मजबूत होगा। इस घोषणा के बारे में, ग्रीनसेल मोबिलिटी के एमडी और सीईओ श्री देवेंद्र चावला ने कहा, “ग्रीनसेल मोबिलिटी को मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करने का गर्व है, ताकि राज्य में पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके। ये प्रोजेक्ट्स शून्य-उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक बसों से यातायात को बेहतर बनाने के हमारे लक्ष्य में एक बड़ा कदम हैं। प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी और मजबूत वित्तीय योजना के साथ, हम भारत के बढ़ते शहरों में स्वच्छ, कुशल और सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यात्रियों को बेहतर और भरोसेमंद अनुभव मिले।”वीई कमर्शियल व्हीकल्स के एमडी और सीईओ श्री विनोद अग्रवाल ने कहा, “हमें खुशी है कि ग्रीनसेल मोबिलिटी के साथ मिलकर हम पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत आयशर इलेक्ट्रिक बसों की पेशकश कर रहे हैं। ये बसें भरोसेमंद तकनीक पर बनाई गई हैं और भारत में 1.4 करोड़ किलोमीटर का सफर तय कर चुकी हैं। हमें गर्व है कि ये बसें मध्य प्रदेश में चलेंगी, जो 40 साल से ज्यादा समय से आयशर ट्रकों और बसों का केंद्र रहा है। हम मध्य प्रदेश सरकार और ग्रीनसेल मोबिलिटी को पर्यावरण के लिए बेहतर परिवहन शुरू करने के लिए हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद देते हैं।”पीएम ई-बस सेवा योजना केंद्र सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य देशभर में 10,000 ई-बसों की तैनाती करना और भारत सरकार के सार्वजनिक परिवहन को इलेक्ट्रिक बनाने के मिशन को समर्थन देना है। वित्त वर्ष 2024-25 में, सीईएसएल (कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड) ने पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 4,588 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर जारी किया। ग्रीनसेल मोबिलिटी की अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को शानदार प्रदर्शन और आराम के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो प्रति चार्ज 250 किमी से अधिक की रेंज, फास्ट-चार्जिंग क्षमता, एआई-संचालित ऊर्जा अनुकूलन और शून्य टेलपाइप उत्सर्जन प्रदान करती हैं, जिससे शहरी हवा स्वच्छ रहती है। एयर कंडीशनिंग, रियल-टाइम ट्रैकिंग, सीसीटीवी निगरानी, एर्गोनॉमिक सीटिंग, एयर सस्पेंशन, कम शोर वाला संचालन और आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से लैस ये बसें यात्रा का प्रीमियम, सुरक्षित और बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं।