खबर
देशभक्त अमर शहीद नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती की बधाई उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाये


अमर शहीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा प्रशासनिक प्रभारी अनिल बाजपेई ने समस्त देश वासियों को अमर शहीद नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं
दी है साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने मान्यनीय प्रधान मंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि देश भक्त अमर शहीद नेता जी सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न से सम्मानित किया जाये
बधाई देने वालों एवं भारत रत्न देने की मांग करने वालों मे सुभाष शर्मा अरुण वर्मा अनिल बाजपेई देवकी नंदन आनंद कुमार श्रीवास्तव राजकुमार तिवारी सुभाष केंदुरकर अलोक रंजन विजय वर्मा प्रियंका रावत ओ पी सोनी आर के खरे ए के ब्यौहार पी एल शर्मा एस सी त्रिपाठी पी सी जैन हतिम अली अंसारी श्री राणा आदि शामिल हैं



