अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
गुर्जर समाज ने निकाली भगवान देवनारायण की भव्य शोभा यात्रा


भोपाल, गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण की भव्य शोभा यात्रा राजधानी के तुलसी तथा स्थित समाज के भवन तक निकाली गई। शोभा यात्रा में प्रदेश के विभिन्न देशों से आए गुर्जर समाज के लोग और पदाधिकारी शामिल हुए। गुर्जर समाज के अध्यक्ष सीए राम गुर्जर ने बताया कि आज भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही गुर्जर भवन में विशिष्ट प्रतिनिधियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। राम गुर्जर ने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के लोगों का अधिक से अधिक उत्थान और प्रगति हो सके। समाज के द्वारा बनाए गए छात्रावास में 27 बच्चे रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। राम गुर्जर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण करके रोजगार और नौकरियां पर सके तथा अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें।



