एलएनसीटी विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं व्यास पूजा का आयोजन

भोपाल- एलएनसीटी विश्वविद्यालय एवं भारतीय शिक्षण मंडल भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सभागार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं व्यास पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ भरत शरण सिंह, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामाक आयोग और कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण चौकसे, कुलाधिपति एनएलसीटी यूनिवर्सिटी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर भरत शरण सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन के दौरान गुरू की महिमा का वर्णन किया। उन्होने कार्यक्रम में मौजूद गुरूजनों का आह्वान किया कि वे छात्रों के हितों के प्रति समर्पित रहे। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष जय नारायण चौकसे, कुलाधिपति एनएलसीटी यूनिवर्सिटी ने गुरू-शिष्य के संबंधों पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि गुरू और शिष्य़ दोनों एक दूसरे के पूरक होते है। बिना गुरू के शिष्य की सफलता संदिग्ध होती है, तो गुरू भी बिना शिष्य भी प्रगृति की ओर अग्रसर नहीं हो सकता है। उन्होने आह्वान किया कि भारत को विश्व गुरू बनाने का जो संकल्प है, वह संकल्प गुरू और शिष्य की परंपराओं का निवर्हन करके ही पूरा किया जा सकता है। उन्होने सभागार में उपस्थित गुरूजनों से इस संकल्प को पूरा करने के लिये तन,मन, धन से सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलगुरू एवम भारतीय शिक्षण मंडल मध्य प्रांत के अध्यक्ष प्रो (ड़ॉ) एन.के. थापक ने विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं व्यास पूजा को आयोजित करने के संदर्भ में प्रस्तावना प्रस्तुत की उन्होंने जीवन में गुरु की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए गुरु शिष्य संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार सोनी समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में गुरूजन एवं छात्र छात्राये उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ अनुपम चौकसे ने कार्यक्रम के ध्येय और विश्वविदयालय की कार्यपद्धति के बारे में चर्चा की और अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान ही यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्षों और संचालकों को शिक्षा गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया।