ग्वालियर में गूंजेंगे सुरों के तराने — ‘तिनक धिन धा, कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट’ के लिए ऑडिशन 13 को


ग्वालियर। सुरीली आवाज़ को मंच देने के उद्देश्य से सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा ग्वालियर में ‘तिनक धिन धा कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का ऑडिशन 13 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक गुंज संगीत स्टूडियो में आयोजित होगा।
आडीशन प्रक्रिया के बाद टॉप 15 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इसके उपरांत प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 14 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक वाल भवन में होगा।
फिनाले में विजयी प्रतिभागियों को नगद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार ₹11,000, द्वितीय पुरस्कार ₹5,100 तथा तृतीय पुरस्कार ₹3,100 निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त टॉप 12 प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र, तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. शोभा सिकरवार, महापौर ग्वालियर उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि एवं सहयोगी— गजेंद्र श्रीवास्तव, सतीश अग्रवाल, नवनीत कौशल और दिलीप अग्रवाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों का मंच से सम्मान किया जाएगा।
विशेष सम्माननीय अतिथि के रूप में सुनील जैन, शशी सिंहा, दुर्गेश चौरसिया, आशा पाटिल (नागपुर), रवी खंडेलवाल, प्रभात कृष्ण शर्मा, प्रतिभा कक्कड़, हरीश बत्रा, हरीश पवार, मोहन करोसिया, समाजसेवी बाल खांडे, एडवोकेट अनामिका शर्मा, दीपक मखीजा, हेमंत सिरसट,प्रीति पांडे, रीकूं दास और प्रतिमा घोष विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
आयोजकगण— तरुण कुमार, एडवोकेट शिवनारायण सोनी, शशि पूनम, आलोक भट्टाचार्य, वीरेंद्र प्रसाद, सीमा सूदन, बबलू भोसले, सुनील जैन, गुंजन सिंह, शबाना शेख, संध्या पाठक और आरती पाठक इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं—
98279 28289, 98711 24737, 78872 78659, 87706 78873, 98270 74850



