अपार जनसमर्थन देकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताइए ताकि जनता की असल समस्याओं का समाधान हो सके: जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अरुण श्रीवास्तव की नामांकन रैली में सम्मिलित होकर जनसमूह को संबोधित किया तथा इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव जी, राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा के साथ सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली में सम्मिलित हुए एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा एवं पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के साथ गुना लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राव यादवेंद्र सिंह की नामांकन रैली में सम्मिलित हुए।
श्री पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी आज फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं इसलिए मैं फिर उनसे कुछ सवाल पूछ रहा हूं मैं फिर यह आग्रह कर रहा हूं कि वे जवाब जरूर दें, प्रधानमंत्री यह बताएं कि मध्य प्रदेश में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं? आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार यहीं क्यों हो रहे हैं? क्यों “मोदी की गारंटी” को पूरा नहीं किया जा रहा है? गेहूं और धान का घोषित समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है?
श्री पटवारी ने पूछा कि लाड़ली बहनें ₹3000 प्रतिमाह पाने के लिए कब तक इंतजार करेंगीं? कब रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा? भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल झूठ कब तक बोलेगी तथा जनता से आंखें चुराकर कब तक भागेगी?
श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जागरूक जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर मतदान करेगी एवं भाजपा को सबक सिखाएगी।
श्री पटवारी ने आग्रह किया कि कांग्रेस पार्टी देश की जनता की रगों में बह रहे मुद्दों की बात करती है, उनकी पहचान के आधार पर विभाजन की नही, इसलिए अपार जनसमर्थन देकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताइए ताकि जनता की असल समस्याओं का समाधान हो सके।