हमीदिया महाविद्यालय की रा.से.यो. द्वारा मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत गोदग्राम केकड़िया भानपुर में चलाया गया बाल संरक्षण, नशामुक्ति और स्वच्छता अभियान
भोपाल।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नया गोड ग्राम का चयन कियजिसमे, जिसमें गोदग्राम केकड़िया भानपुर का चयन किया गया, एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों को पी पी टी के माध्यम से दिखाया गया एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बारे में भी बताया गया चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई एवं मध्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्रों से पोस्टर मेकिंग कराई गई, जिसमे प्रथम स्थान कुसुम चौहान द्वितीय स्थान आरती ओलाश एवं तृतीय स्थान निशा ओलाश को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं भारत को नशामुक्त बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक धर्मचंद्र नाविक, मुकेश चंद्र शर्मा, अनिता सरस्वती द्वारा छात्रों का जागरूक किया इसके पश्चात गोदग्राम केकड़िया के शासकीय स्कूल परिसर की साफ सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा की गई एवं छात्रों ओर गांव वालों को साफ सफाई एवं स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया स्कूल की प्राचार्य डॉ शशि सिंह एवं सभी प्राध्यापकों ने श्रमदान किया हमीदिया महाविघालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया,एवं डॉ आर पी शाक्य द्वारा भी श्रमदान दिया गया वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश पंडित स्टेट कैंपर इरफान अंसारी स्वच्छता एम्बेसडर अरविंद जाटव एवं स्वयंसेवक आयुष सिंह ठाकुर,शिवा चौधरी,रोहित कुशवाहा उपस्थित थे l