एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

हमीदिया महाविद्यालय द्वारा ग्राम भानपुर केकड़िया में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू

‘स्वच्छता से ही स्वास्थ्य‘ का दे रहे सन्देश

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण :  किशन सूर्यवंशी

भोपाल।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम भानपुर केकड़िया में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक स्वास्थ्य, जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर एस नरवरिया ने बताया कि महाविद्यालय के 75 छात्र सात दिनों तक इस ग्राम में रहेंगे और मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश नुक्कड़ नाटक एवं रैली, संवाद आदि के माध्यम से देंगे।

शिविर में मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि रासेयो स्वयंसेवक ‘स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें‘ के मंत्र का साथ सात दिनों तक स्वयंसेवा के भाव के साथ इस ग्राम को जागरूकता के मूलमंत्र के साथ कार्य करेंगे साथ ही यहां श्रम के प्रति सम्मान का भाव भी विकसित होगा। इन सात दिनों में सेवा के साथ स्वच्छता का संदेश भी देना है ।इस ग्राम को भोपाल जिले का सबसे स्वच्छ ग्राम बनाना है, यदि हम ग्रामीणजनो में जागृत कर पाए हैं तो यह इस शिविर की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि भारत वह देश है जो कहता है, वसुधैव कुटुम्बक, विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो यह कामना हम प्रतिदिन करते हैं, इससे बड़ा प्रकृतिवादी वाक्य विश्व के इतिहास में कहीं नहीं होगा, भारत वन अर्थ, वन फैमिली के मूलमंत्र पर जोर देता है, इसलिए देश समाज के लिए सदैव अच्छे कार्य करते रहे, किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि स्वयं के लिए करें, क्योंकि ऐसा करते हुए हमारे चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है ।

विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण परिदृश्य से जुड़कर राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा यह शिविर देगा।

हमीदिया महाविद्यालय, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनकर फिर से आसमान की नई बुलंदियों को छूएगा। प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे ने कहा कि शिविर स्वयं के सीखने का स्थान है और अपने आचरण से अन्य लोगों को सिखाने का एक माध्यम है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरपी शाक्य, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित शुभम चौहान, सहायक प्राध्यापक केंद्रीय संस्कृत संस्थान प्रो. राकेश व,र्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष मालवीय, राहुल तिवारी ने भी सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button