खबरमध्य प्रदेश
शेरिन ऑर्गेनिक में हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध
सात वर्षों से शेरिन चला रही हैं स्टार्टअप


भोपाल। राजधानी की युवा उद्यमी शेरिन हाथ से बने ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार करती हैं । शेरिन ने बताया कि वह लोकरंग जैसे मेलों के अतिरिक्त ऑनलाइन भी अपने उत्पादों की बिक्री करती हैं। शेरिन ने बताया कि वह 7 वर्षों से अपना स्टार्टअप चल रही हैं । उनके पास केसर चंदन से बने तेल जो त्वचा के लिए फायदेमंद है और ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है इसे चेहरे में ग्लो आता है। इसके अलावा हेयर ऑयल, शैंपू, हेयर पैक, हेयर कलर, नीम से बना कंघा, फेस पैक, फेस सीरम, एलोवेरा जेल , वैक्स पाउडर और बॉडी उबटन सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद मौजूद हैं ।इसके अलावा शेरिन फूल और पत्तियों से बने लिप बाम भी तैयार करती हैं जो पूरी तरह से केमिकल मुक्त है।



