खबरमध्य प्रदेश
दामिनी की आवाज संस्था और इवेंट ट्री द्वारा हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया

भोपाल। 26 जुलाई को नंदन पैलेस होशंगाबाद रोड पर दामिनी की आवाज संस्था और इवेंट ट्री के द्वारा महिलाओं के लिए उत्साह के साथ हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया इसमें ग्रीन क्वीन ताज का खिताब भी दिया गया नृत्य और संगीत के साथ पूरा समारोह संपन्न हुआ संस्था में कार्यरत अनीता आर्य जी कल्पना जी पूजा दुबे जी शुभ्रा गौतम जी पारुल शर्मा जी रेखा पल्लवी ने मिलकर कार्यक्रम की भाग दौड़ संभाली और आयोजन में बहुत से गेस्ट और जूरिस ने भाग लिया उसे बहुत ही अच्छा स्वरूप प्रदान किया जिसमें महिलाओं ने मनोरंजन का लुफ्त उठाया और सावन के संगीत के झूले ने लोगों को सेल्फी प्वाइंट प्रदान किया।