रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर हर्ष टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में



जबलपुर।मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2026 के अंतर्गत ज्योति क्लब परिसर, रामपुर में आज टेबल टेनिस, बैडमिंटन एवं शतरंज के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
टेबल टेनिस के महिला वर्ग में अंजू नीखरे एवं रीति शुक्ला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। वहीं पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रैंकिंग प्राप्त अनुभवी खिलाड़ी हर्ष श्रीवास्तव ने जोशीले प्रणय जोशी को अपने पावरफुल एवं क्लासिक खेल के दम पर कड़े और स्वासरोधक मुकाबले में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हर्ष श्रीवास्तव के साथ सुनील यादव एवं नरेंद्र पटैल ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पुरुष बैडमिंटन मुकाबलों में पावर स्ट्राइकर्स एवं पावर वारियर्स टीमों ने फिनकैप्स को 2-1 से पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में पावर एंजल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मुकाबले जीते। पावर एंजल्स ने पावर प्रिंसेस और पावर स्मैशर्स को 2-1 से शिकस्त दी।
शतरंज प्रतियोगिता में सर्वाधिक प्रतिभागियों ने रुचि दिखाई। प्रतियोगिता में 30 पुरुष, 6 महिला एवं 7 पारिवारिक महिला खिलाड़ियों सहित कुल 43 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके बीच कड़ा और रोचक संघर्ष देखने को मिल रहा है।
आज के शतरंज मुकाबलों में पुरुष वर्ग में
रवेन्द्र पटेल, मोनिष उइके, असित कुमार सराठे, चंद्रकांत श्रीवास्तव, रामनरेश सिंह गौड, हीरालाल पटेल, यदुराज राय, मल्हार बेहेरा एवं सर्वेश गौतम ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में सोनिका सुपटकर, हेमवती सिंह, मंजू सिंह, माया पटेल एवं विमला साहू ने उत्कृष्ट शतरंज कौशल का प्रदर्शन किया।



