दूल्हे के तौर पर नजर आया ये एक्टर?
महिमा चौधरी ने असल में शादी नहीं की है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशन कर रही हैं। इसी वजह से दुल्हन बनी हैं। दूल्हे के रूप में संजय मिश्रा नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्म में जोड़े के तौर पर नजर आएंगे। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यह पूरा फोटोशूट चल रहा है। पैपराजी भी जमकर संजय और महिमा के फोटो खींच रहे हैं।
फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ क्या है कहानी
महिमा चौधरी ने कुछ दिन पहले अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें एक मोशन पोस्टर था, इस पर संजय मिश्रा के किरदार के हाथ में महिमा चौधरी के किरदार की फोटो दिखी। साथ ही एक पचास साल के पुरुष की दूसरी शादी का पर्चा भी छपा था। इस पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा था, ‘दुल्हन मिल गई है अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही, आपके नजदीकी या थोड़े दूर सिनेमाघरों से।’ फिल्म में व्योम और पलक ललवानी जैसे यंग एक्टर्स भी नजर आएंगे।