प्रभास की फिल्म क्या फिर हुई पोस्टपोन? मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली सच

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर अफवाह चल रही थी कि इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. अब इस खबर पर मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
प्रभास की आगामी फैंटेसी थ्रिलर ‘द राजा साब’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अटकलें चल रही थीं कि इसकी डेट्स पोस्टपोन हो गई हैं. उन पर अब मेकर्स ने विराम लगा दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया है.
कब रिलीज होगी ‘द राजा साहब’?
फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया कि ‘द राजा साहब’ की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, “रिबेल स्टार प्रभास की आगामी महान कृति ‘द राजा साब’ की रिलीज योजनाओं को लेकर चल रही सभी अटकलें निराधार हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026, यानी संक्रांति 2026 पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी है
हाल में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म के VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य में देरी के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ सकती है. अब इन दावों को खारिज करते हुए विश्व प्रसाद ने कहा, “पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बिना किसी देरी के, उच्चतम तकनीकी मानकों के साथ तेज गति से चल रहा है. हर विभाग पूरी तालमेल में काम कर रहा है ताकि दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव मिल सके.”



