महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक की परीक्षा में ओबीसी कैटेगरी में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्णकार समाज का नाम किया रोशन
मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से किया स्वेता सोनी को सम्मानित

विदिशा। कुरवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यवेक्षक परीक्षा में प्रदेश में ओवीसी कैटेगिरी में टॉप पर आने वाली स्वेता सोनी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की जिलाधिकारी विनीता लोढ़ा के अनुसार कर्मचारी चयन मंडल द्वारा मार्च माह में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परीणाम जून माह में आया था। जिसमें केंद्र क्रमांक मुखर्जीनगर 1 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वेता सोनी पत्नी अनिल सोनी ने ओबीसी कैटेगिरी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। जिसके लिए उन्हें महिला बाल विकास के स्टाफ, उनके मोहल्ले, रिश्तेदार एवं शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा, मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला विदिशा, लायंस क्लब विदिशा, मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, आदि विभिन्न संस्थाओं के द्वारा उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं ससम्मान दी गई। श्वेता सोनी पत्नी अनिल सोनी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए श्रेय अपने पति अनिल सोनी को दिया है। जिनके सहयोग से उन्होंने यह स्थान हासिल किया है । आपको कुरवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी द्वारा अपने कर कमलों से सम्मानित किया गया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाकी।