मध्य प्रदेशहेल्थ
वन विभाग में स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया

भोपाल।Pccf सुदीप सिंह एवं जगदीश रैकवार जी के सहयोग से MBBS,MD dr मिलंद बिंदु जी के नेतृत्व में आहार विशेषज्ञ शिल्पा ताम्रकार एवं bodylicious के फाउंडर Dr वरुण बेले co founder कामना सिंग, द्वारा मध्य प्रदेश वन विभाग में स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें बॉडी में फैट की वजह से होने वाली अनेकों जानलेवा बीमारियां , विसरल फैट कितना घातक है हृदय के लिए तथा gut हेल्थ के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। फ्री body composition analysis सोनू मेम द्वारा किया गया।