मध्य प्रदेश
स्व.वृन्दावन तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि
धर्म के ज्ञाता एवं समाजसेवी वृन्दावन तिवारी जी का आकस्मिक निधन हो पर दिनांक 17 जनवरी को अंतिम संस्कार किया गया तथा भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई इस अवसर पर अनेकों गणमान्य नागरिक एबं समाजसेवी उपस्थित थे
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों उनकी पुत्री श्रीमती नेहा जोशी दामाद मोनू जोशी समधी विनोद जोशी समधन श्रीमती वीणा जोशी अरुण वर्मा सुभाष शर्मा अनिल बाजपेई ए के ब्यौहार पी एल शर्मा आर के खरे विनोद शुक्ला आर के बाजपेई एस के जोशी एस के शर्मा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक एवं समाज सेवी समस्त तिवारों परिवार शामिल हैं


