शिव शक्ति धाम में यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भण्डारा के बाद हुई मूसलाधार बारिश:पं०सुशील

गंगा दशहरा के दिन हुई मूसलाधार बारिश)
श्री शिव शक्ति धाम सिद्धाश्रम ग्राम निपानिया जाट में आज गंगा दशहरा के पावन पर श्रीमद् भागवत एवं यज्ञ के समापन के बाद भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है।भण्डारा की आखिरी पंगत के वाद श्री कृष्ण भगवान की असीम अनुकंपा से ग्राम निपानिया जाट बैरसिया रोड भोपाल में मूसलाधार बारिश हुई है।जिससे सभी श्रृद्धालुजन जन के चहरे खिल गये।सभी श्रृद्धालुजन ने इन्द्र भगवान को धन्यवाद दिया है।
गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पं०सुशील महाराज ने अपने सदगुरु श्री श्री 1008 श्री परमात्मा आश्रम का तिलक पूजन कर आशीर्वाद लिया।
आज के ही दिन श्री केशवानंद जी महाराज एवं श्री लोचन जी महाराज ने श्री सुशील महाराज के गुरुदेव दण्डी स्वामी से विधिवत दीक्षा प्राप्त की है।
श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक एवं पीठाचार्य पं0सुशील महाराज ने कंस बध के बाद जीवात्मा सुदामा के परमात्मा श्री कृष्ण से मिलन की कथा सुनाई।एवं जीवात्मा राजा परीक्षित का परमात्मा श्री कृष्ण से मिलन मोक्ष की कथा सुनाई।इस प्रकार से श्री शिव शक्ति धाम सिद्धाश्रम निपानिया जाट बैरसिया रोड भोपाल म0प्र0 में श्रीमद्भागवत कथा एवं देवी हवन यज्ञ का भव्यता से समापन हुआ है।
(पं०सुशील महाराज)
कथावाचक एवं पीठाचार्य
श्री शिव शक्ति धाम सिद्धाश्रम निपानिया जाट बैरसिया रोड भोपाल म0प्र0
मो०- 9179006977