अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश

70 वीं शंकर व्याख्यानमाला शनिवार को, पद्मभूषण श्रीएम का होगा संवाद

*एकात्म पर्व के अन्तर्गत शंकर व्याख्यानमाला, शंकर संगीत व एकात्म संवाद का आयोजन*

अद्वैत वेदान्त आधारित विषयों पर 2018 से प्रतिमाह हो रही व्याख्यानमाला

भोपाल। संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आचार्य शंकर के जीवन-दर्शन एवं अद्वैत वेदांत के लोकव्यापीकरण हेतु वर्ष 2018 से प्रतिमाह शंकर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाता है। व्याख्यान में देश-विदेश के विद्वान साधु- संतों वि विषय विशेषज्ञों विद्वानों द्वारा अद्वैत वेदांत के विभिन्न विषयों को सरल रूप से जनसामान्य के मध्य प्रस्तुत किया जाता है।

कार्यक्रम की जानकारी जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि व्याख्यानमाला की कड़ी में *17 एवं 18 अगस्त, 2024 सायं 06 बजे से भारत भवन में दो दिवसीय एकात्म पर्व* के अन्तर्गत 70वीं शंकर व्याख्यानमाला एवं एकात्म संवाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन ‘शक्ति एवं अद्वैत‘ विषय पर द सत्संग फाउंडेशन के संस्थापक पद्मभूषण श्रीएम का सारस्वत प्रबोधन होगा व प्रसिद्ध गायिका सुश्री माधवी मधुकर झा द्वारा आचार्य शंकर विरचित देवी स्तोत्रों का गायन किया जायेगा।
वहीं दूसरे दिन रविवार, 18 अगस्त को ‘एकात्म संवाद’ के अंतर्गत श्रीएम के साथ प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक नितीश भारद्वाज एकात्मता की समसामयिक उपयोगिता पर वार्ता करेंगें। इस संवाद में दर्शक भी सम्मिलित हो सकेंगें।

ज्ञात हो कि पद्म भूषण श्री एम (श्री मुमताज़ अली खान) प्राचीन नाथ परंपरा के आचार्य, समाज सुधारक, शिक्षाविद , लेखक एवं वैश्विक वक्ता है। आपने गुरु महेश्वरनाथ जी के साथ हिमालय में दीर्घकाल तक भ्रमण उपरांत, गुरु आज्ञा अनुसार भारतवर्ष के महान चिंतको और गुरुओं से अन्य परम्पराओं एवं ग्रंथों की शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने आध्यात्मिक साधकों के लिए 20 वर्ष पहले द सत्संग फ़ाउण्डेसन की स्थापना की। वर्ष 2020 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया।

अभी तक आयोजिक की गईं व्याख्यानमाला में श्रृंगेरी शंकराचार्य श्री विधुशेखर भारती सन्निधानम, काँची शंकराचार्य श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल, श्री श्री रविशंकर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिन्मय मिशन प्रमुख स्वामी तेजोमयानंद सरस्वती, वेदांत सोसायटी अमेरिका के प्रमुख स्वामी सर्वप्रियानन्द जी जैसे विश्व भर के प्रतिष्ठित आचार्यों ने उद्बोधन दिया है। ज्ञात हो कि अभी तक 69 व्याख्यानमाला आयोजित हो चुकी हैं।

कोविड के दौरान भी निरंतर जारी रही व्याख्यानमाला

2018 से प्रारंभ हुई व्याख्यानमाला सतत जारी है, कोविड-19 के दौरान भी व्याख्यानमाला को ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया, तदोपरांत व्याख्यानमाला का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button