1 अप्रैल की यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाएंगे कर्मचारी
पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम देंगे जिला कलेक्टर महोदय ज्ञापन
भोपाल 31 मार्च 2025 नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम जिला शाखा भोपाल के जिला अध्यक्ष श्री सुरसरि प्रसाद पटेल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया और मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया के निर्देश पर 1 अप्रैल संपूर्ण भारत तथा मध्य प्रदेश के सभी जिलों सहित भोपाल में यूनिफाइड पेंशन स्कीम विरोध में एनपीएस धारी अधिकारी ,कर्मचारी ,व शिक्षक अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाएंगे तथा दोपहर 1:30 कलेक्टरेट भोपाल कार्यालय पर पहुंचकर माननीय भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की गणना करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग का ज्ञापन पत्र श्रीमान जिला जिलाधीश महोदय को सौप जायेगा।अत: समस्त केंद्रीय और राज्य के अधिकारी कर्मचारियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं अपील करने वाले हीरानंद नरवरिया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा, आर के शर्मा, रामलाल सेन ,जय सिंह पटेल, गोपाल बंजारी, गुलशन परलानी, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, आर सी मालवीय, संजय सक्सेना, रमेश सिंह , कपिल सिंह,कमलेश पटवा अनीश खान, संतराम अहिरवार ,हीरालाल सैनी , मनीष यादव ,मोहम्मद कादिर अंसार अली, रामा राव, पारसनाथ ,गजेंद्र नेगी, रवि सिंह यादव ,विश्वनाथ विश्वकर्मा ,रीता अग्रवाल ,रजनी श्रीवास्तव, संगीता मैडम ,शबनम मैडम ,आर एन गौर, राम यश पटेल ,ऋषि नहरिया ,बृजलाल कुशवाहा, शेषमणि राजावत, भूपेंद्र पटेल, शैलेंद्र यादव, पंकज जैन ,आशीष, रवि कुमार, कुसुम पाल, रेखा वर्मा, विश्वास भारती, महेंद्र यादव, आसिफ खान, सतीश बाथम, महेश श्रीवास्तव, गोकर्ण त्रिपाठी, मनोज सेनएवं समस्त जिला ब्लाक पदाधिकारी NPS/ UPS अधिकारी कर्मचारी
। भवदीय
सुरसरि प्रसाद पटेल
अध्यक्षNMOP भोपाल नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश