विजयदशमी दुर्गा विसर्जन आदि को लेकर हिंदू अखाड़ा महासंघ द्वारा जवाबदारी सौंपी

श्री हिंदू अखाड़ा महासंघ भोपाल द्वारा शहर में निकल जाने वाले विजयदशमी चल समारोह दुर्गा विसर्जन चल समारोह में अखाड़े को सम्मिलित किए जाने व व्यवस्थित किया जाने के लिए महासंघ के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा द्वारा जवाबदारी अखाड़े महासंघ के पदाधिकारी को सौंपी जवाबदारी में सर्वप्रथम अनिल ठाकुर को (प्रभारी) पूरनलाल कनौजिया ओम सेन को (संयोजक) ( उप संयोजक) धनरूप साहू को सौंप कर भोपाल में अखाड़े का संचालित किए जाने की संपूर्ण जवाबदारी होगी!आज जारी महासंघ के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा एवं महामंत्री अनिल ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यत पुराने शहर के दशहरे में सदियों से पूर्वजों द्वारा अखाड़े के साथ ध्वजा चढ़ाए जाने की परंपरा वर्तमान पीढ़ी करती आ रही है इस क्रम में मारवाड़ी रोड से अखाड़ों से साहसिक करतबों की कला का प्रदर्शन बालक बालिकाएं युवक युवतियों बुजुर्गों द्वारा करते हुए शक्ति का प्रदर्शन करेंगे व शहर के अलग-अलग स्थान से निकल जाने वाले चल समारोह में सम्मिलित होने वाले अखाड़े की सूचना को शीघ्र जारी की जाएगी।अखाड़े सम्मिलित होने वालों में लगभग एक दर्जन अखाड़ों के गुरु सर्व श्री नन्नू लाल कुशवाहा,पूरनलाल कनौजिया,नाथूराम अहिरवार,विनोद यादव,जगदीश कुशवाहा, जगन्नाथ जाल,राजेंद्र मटोलिया,नारायण सिंह कुशवाहा, रमेश शाक्य ,विष्णु प्रसाद साहू, मनोज कुशवाहा, घनश्याम बाथम, नर्मदा यादव आदि मुख्य रूप से अखाड़ों के माध्यम से शक्ति साहस और विश्वास का प्रणाम देंगे।