बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिउस ने दिया धरना

भोपाल |बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज भवानी चौक सोमवारा में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में एक विशाल धरना साधु संतों के सानिध्य में देकर वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सोपा गया|
समिति के अध्यक्ष संतोष साहू (लखपति) ने बताया कि जिस तरीके से बांग्लादेश में भी विधर्मियों द्वारा पुलिस और मिलिट्री के संरक्षण में हिंदुओं का नरसंहार, महिलाओं व बच्चियों के साथ व्यभिचार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ एवं हिंदुओं की संपत्तियों को जलाया जा रहा है वह अत्यंत शर्मनाक है भारत सरकार ने अगर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया तो भविष्य में और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा| धरने को चेतन भार्गव पीसी कोठारी, महंत अनिलानंद, महंत पुरुषोत्तमानंद, कैलाश साहू, शरण खटीकआदि ने संबोधित किया| धरने का संचालन प्रमोद नेमा एवं आभार नारायण सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया| इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे|