खबरमध्य प्रदेश
हीरानंद नरवरिया को मिला डा. कृष्णा मोदी सम्मान

भोपाल।प्रगति शील नगर निगम कल्याण समिति द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मजदूर हितैषी डॉ कृष्णा मोदी प्रथम सम्मान हीरानंद नरवरिया को प्राप्त हुआ है श्री नरवरिया बिगत 20 वर्षो से शिक्षकों कर्मचारी आंदोलन मे सक्रिय है उनकी इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई प्रेषित की है।