तालाब संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल – चार इमली स्थित 5 नंबर तालाब में जल मल शोधन संयंत्र हेतु भूमिपूजन संपन्न
यह प्रोजेक्ट एक मॉडल के रूप में विकसित होगा, तालाब का पानी इतना साफ होगा कि मछलियां भी उसमें दूर गहराई तक साफ नजर आएंगी - भगवानदास सबनानी


भोपाल के चार इमली क्षेत्र स्थित 5 नंबर तालाब को स्वच्छ व संरक्षित करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जल मल शोधन की अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित 2 करोड़ रुपये लागत वाले संयंत्र की स्थापना हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह भूमिपूजन भोपाल की महापौर मालती राय तथा दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के करकमलों से संपन्न हुआ।
यह प्रयास भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक महेश जोशी द्वारा पिछले वर्ष 2 जून 2024 को क्षेत्र में हो रही सीवेज समस्या को लेकर सौंपे गए मांग पत्र के बाद शुरू हुआ था। इस कार्य के संचालन एवं समन्वय में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय की सक्रिय भूमिका रही। महेश जोशी पूर्व प्रदेश संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने कहा, “पिछले कई वर्षों से चार इमली के 5 नंबर तालाब में लगातार सीवेज का पानी जा रहा है और स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर हमने विगत वर्ष संकल्प लिया था कि इस समस्या का स्थायी समाधान कराया जाएगा। हमने 2 जून 2024 को विधायक भगवानदास सबनानी को ज्ञापन सौंपा और लगातार प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए। आज भूमिपूजन होते देखना गर्व और संतोष का क्षण है। इसके लिए मैं विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय एवं सभी संबंधित विभागों का आभार व्यक्त करता हूँ। यह कार्य झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पहल वर्षों से लंबित एक गंभीर समस्या के समाधान की दिशा में पहला ठोस कदम है। हमने जो वादा किया था, उसे निभाया है।”डॉ. राजकुमार मालवीय, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने कहा, “आज का दिन हमारे संगठन के निरंतर प्रयासों का फल है। जब हमने महेश जोशी के नेतृत्व में इस गंभीर समस्या को विधायक के संज्ञान में लाया, तब से हम लगातार प्रयासरत रहे। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक भगवान दास सबनानी एवं भोपाल महापौर मालती राय का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिनके प्रयासों और मार्गदर्शन से यह कार्य संभव हुआ। हमारी प्राथमिकता झुग्गी क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित जीवन देना है, और यह उसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। हम प्रदेश नेतृत्व के साथ समन्वय कर ऐसे और भी कार्यों को शीघ्र पूरा करने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे।” “जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। अमृत 2.0 योजना के तहत यह प्रोजेक्ट एक मॉडल के रूप में विकसित होगा। इस योजना से क्षेत्रवासियों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और बेहतर सीवरेज व्यवस्था की दिशा में बड़ी राहत मिलेगी। आज का दिन चार इमली क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है। हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र का समग्र विकास हो और हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हों। हमारा लक्ष्य सिर्फ समस्या का समाधान नहीं, बल्कि एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करना है। अमृत 2.0 योजना के तहत लगने वाला यह जल मल शोधन संयंत्र इस तरह से कार्य करेगा कि तालाब का पानी इतना साफ होगा कि मछलियां भी उसमें दूर गहराई तक साफ नजर आएंगी। यह दृश्य न केवल पर्यावरणीय संतुलन का प्रतीक होगा, बल्कि भोपाल शहर की सुंदरता और स्वच्छता को भी दर्शाएगा।” – भगवानदास सबनानी, विधायक, भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा
“तालाबों का संरक्षण पर्यावरण और समाज दोनों के लिए आवश्यक है। यह परियोजना स्वच्छता और सौंदर्यीकरण दोनों में सहायक होगी।” – मालती राय, महापौर, भोपाल
इस अवसर पर सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रति आभार प्रकट किया।


